1. Relational Database Management System (RDBMS)
2. Structured Query Language (SQL) Support
SQL Server SQL language को support करता है
जिससे आप data को insert, update,
delete और
retrieve कर
सकते हैं।
3. High Security
SQL Server में authentication, encryption,
और roles-based
access जैसे
Features होते हैं
जिससे data secure रहता है।
4. Data Integrity
SQL Server Constraints
जैसे कि Primary Key, Foreign Key, और
Check को
support करता
है जिससे data की accuracy और validity बनी रहती
है।
5. Transactions Support
SQL Server में Transactions की मदद
से आप atomic operations
कर सकते हैं
(जैसे: सभी steps success
हों या सब
fail)। यह
ACID properties को support करता है।
6. Stored Procedures
SQL Server में आप
logic को
stored procedures में लिख
सकते हैं और
जिसे आप बार-बार reuse कर सकते
हैं इससे SQL Server
का performance
भी Improve
होता है।
7. Triggers
SQL Server में Triggers ऐसी automatic queries
होती हैं जो
insert, update या Delete operation
पर automatic
run होती
हैं।
8. Views
SQL Server
में Views एक
virtual table होता है
जो complex
queries को
simple बना
देता है, और
ये security
भी प्रदान करता
है।
9. Indexing
SQL Server में Index का उपयोग
करने से search Operation
काफ़ी fast हो
जाते हैं, जिससे
performance improve होता है।
10. Integration Services (SSIS)
Sql server में SSIS से आप
data को
ETL (Extract, Transform,
Load) कर
सकते हैं यानी
एक जगह से
data निकालकर
दूसरी जगह भेज
सकते हैं।
11. Reporting Services (SSRS)
Sql server में SSRS से आप
reports generate कर सकते
हैं (जैसे charts, tables)
जो business
के लिए useful होते हैं।
12. Analysis Services (SSAS)
SSAS से
आप data analysis और data mining
कर सकते हैं,
जिससे better
decision-making होती
है।
13. Replication
backup और
load Balancing के लिए
Replication से
आप data को
multiple servers में copy कर सकते
हैं
14. Backup and Restore
SQL Server में आसान
तरीके से database का backup लिया जा
सकता है और
जरूरत पड़ने पर
restore भी
किया जा सकता
है।
15. Cross-Platform Support(Windows
+ Linux)
अब SQL Server सिर्फ Windows पर ही
नहीं, बल्कि Linux और Docker पर भी
available है।
16. Temporal Tables
SQL Server में Temporal Tables
की मदद से
आप past data को देख
सकते हैं , यानी data में कब
क्या बदलाव हुआ,
इसका history
automatically save होता है
17. JSON Support
अब SQL Server JSON data format
को भी support करता है।
आप JSON data को store, parse और
query कर
सकते हैं, जैसे
modern web apps में
होता है।
18. In-Memory Tables
SQL Server में आप
कुछ tables
को memory
में ही store कर सकते
हैं जिससे super fast performance मिलती है।
19. Machine Learning Integration
SQL Server अब R और Python scripts
को भी run कर सकता
है, जिससे आप
data science और machine learning
models directly database
के अंदर ही
run कर
सकते हैं।
20. Always On Availability Groups
Sql server में यह
feature high availability
और disaster
recovery के
लिए है, मतलब
आपका database
कभी भी down नहीं होगा,
चाहे कोई failure हो जाए।
Sql Server के फायदे | Advantages of Sql Server in hindi
0 टिप्पणियाँ